Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरCultural Celebration of Kali Puja in Madhupur Local Artists Shine

काली पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मधुपुर के मीना बाजार स्थित इंदिरा गांधी मैदान में काली पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय और बोकारो, धनबाद के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। गायिका पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 3 Nov 2024 10:12 PM
share Share

मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के मीना बाजार स्थित इंदिरा गांधी मैदान में रविवार को काली पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या मुखर्जी व कुंज बिहारी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रव्जलित कर किया। कार्यक्रम में एंकर कुमार राजीव एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में बोकारो व धनबाद सहित स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। गायिका पूजा प्रियंका व सुरुचि सिंह भोजपुरिया ने राम आएंगे, मेरा भोला है भंडारी.. जय मां काली, भागर भोला और देव श्री गणेशा भजन गाकर पंडाल में सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। महापर्व छठ पूजा के गीत गाते ही सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। स्थानीय कलाकार मिनहाज राही ने भी कमेटी के दिवंगत साथियों के नाम ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा गीत गाकर उनको श्रद्वांजलि दिया। प्रीतम झांकी ग्रुप, कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत किया गया। बोकारो के सरोज कुमार लक्खा ने भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत माता के दरबार मे प्रस्तुत किया। विगत 25 वर्षों ने पूजा समिति भव्य काली पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस बार भी समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कर मां काली की पूजा की है। पूजा के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष झूमा मुखर्जी, सचिव कुंज बिहारी मिश्रा, बिनोद गोंड, सत्यनारायण रवानी, विकास तिवारी, राहुल जयसवाल, अनूप मिश्रा, अनीश आनंद, नवीन, बन्टी हाडी, प्रमोद शर्मा, गोलू पासवान, आयुष शाह, रवि चंद्र दास, शुभम सिंह, बिनोद प्रसाद, दीपक मिश्रा, किशोर रजक, मर्चेन्ट, अंकित, रामु हाडी, सोनू, गोलू सहित अन्य सदस्य की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें