दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई, काउंटर केस
जसीडीह,प्रतिनिधि।जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व छिनतई घटना को लेकर काउंटर केस दर्ज की गई है ।

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व छिनतई घटना को लेकर काउंटर केस दर्ज की गई है । जिसमें दोनों पक्षों से 22 लोगों को नामजद बनाया गया है। घटना को लेकर एक पक्ष के पीड़ित रविन्द्र यादव ने थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि अपने दुकान में बैठा था। इसी दौरान गांव के मनोज यादव, सुरेंद्र यादव, कैलाश यादव, पम्मी देवी, यशोदा देवी, पंकज यादव, जीतन महतो,रूक्मिणी देवी समेत अन्य परिवारजनों ने आकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध किए जाने पर आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं दूसरे पक्षों की ओर से जीतन यादव ने आरोप लगाया है कि जयनारायण यादव, रविन्द्र यादव, शंकर यादव, सुभाष यादव, दीपेंद्र यादव, सुधीर यादव, सुदामा देवी, मनिका देवी, कविता देवी, रीना देवी, सिन्धु देवी, प्रीति देवी, उमेश यादव समेत अन्य लोगों ने फल की दुकान पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपीयों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपित ने दुकान का सभी सामान सड़क पर फेंक दिया और गल्ला से करीब दस हजार रुपए नकद लेकर भाग निकला। संबंधित घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।