Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCounter Case Filed Against 11 in Khaga Police Station Assault Allegations
11 के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी
देवघर के खागा थाना में मंगलवार को 11 लोगों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज हुआ है। नोलेज भट ने पांच लोगों को आरोपी बनाया, जबकि जाबिर हुसैन ने अन्य छह को। दोनों मामलों में मारपीट की घटना का जिक्र है और पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 5 March 2025 03:55 AM

देवघर, प्रतिनिधि। खागा थाना में मंगलवार को 11 लोगों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है। जिसमें पहला मामला खागा थाना क्षेत्र के धावा गांव निवासी नोलेज भट ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें जब्बार भट, समसुल भट, कमल भट, सजवार भट एवं होरन बीवी को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरा मामला उसी गांव निवासी जाबिर हुसैन ने प्रथम पक्ष के गाजी भट, बुलबुल भट, लुकमान भट, कालू भट, नोलेज भट व इमरान भट को आरोपी बनाया गया हैं । दोनों आवेदन में मारपीट का घटना जिक्र किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।