दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस
सारवां के बलीडीह गांव में भैयादी दुश्मनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पूजा कुमारी ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जबकि दूसरे पक्ष ने भी छह लोगों पर आरोप लगाया। दोनों मामलों में...

सारवां। बलीडीह गांव में भैयादी दुश्मनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद थाना में काउंटर केस दर्ज किया गया है। प्रथम पक्ष की 24 वर्षीया पूजा कुमारी पति शिवचंदन ने अपने गांव के तीन लोगों के विरूद्ध गाली-गलौज व मारपीट को लेकर ईरान यादव, सरीति देवी एवं रिशु कुमार सहित तीन लोगों को अभियुक्त बनाया है। आरोप लगाया है कि 8 दिसंबर की सुबह वे खेत में चना बून रही थी। अचानक तीनों अभियुक्त खेत पर आकर गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव में आई उनकी सास प्रमिला देवी व सावित्री कुमारी को भी रड से मारकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के 38 वर्षीया सरिता देवी पति अमीत यादव ने ईंट पत्थर से की गई मारपीट को लेकर गांव के एक ही परिवार के 6 लोगों को अभियुक्त बनाया है। जिसमें एतवारी यादव, शिवचंदन यादव, कुंदन यादव सहित अन्य शामिल है। कांड संख्या 100/2024 एवं 101/2024 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।