करौं : कांग्रेस कमेटी 19 को मनाएगा संविधान रक्षक दिवस
करौं में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान पर दिए गए गलत बयान पर चर्चा की गई। संविधान रक्षक दिवस 19 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया और पदयात्रा का...
करौं, प्रतिनिधि। करौं पार्टी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई l यह बैठक पर्यवेक्षक धनंजय पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ l जिसमें देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान के बारे में दिए गए गलत बयान को लेकर विशेष चर्चा की गई l बैठक के माध्यम से संविधान रक्षक दिवस 19 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया l जिसके तहत करौं चंडी ताला चौक से पदयात्रा करते हुए डूमरतर गांव स्थित अंबेडकर की प्रतिमा में जाकर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया l बैठक में किस-किस दिन कौन-कौन से पंचायत में पदयात्रा निकाली जाएगी, उस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई l मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जिस प्रकार बयान दिया गया वह काफी निंदनीय हैl उन्होंने कहा कि आज संविधान के चलते हमें बोलते एवं अन्य प्रकार का अधिकार मिला है l इसलिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में इस प्रकार का कार्यक्रम किया जा रहा है l इस अवसर पर अजीत पंडित, राजीव कुमार चौधरी, कीर्तन तुरी, भूदेव तूरी, भीम तूरी, मनोज कुमार यादव, चंद्रदेव दास, बाबूराम यादव, सत्यनारायण तूरी, खुशबू कुमारी, सुंदर तूरी, बालो मंडल, भुनेश्वर यादव सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।