Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCongress Leader Dineshanand Jha Meets CM Hemant Soren to Discuss Bus Stand Issues in Deoghar

प्राइवेट बस स्टैंड से न हो छेड़छाड़

- बाहरी वाहनों के लिए हो बाघमारा स्टैंड का प्रयोग प्राइवेट बस स्टैंड से न हो छेड़छाड़ प्राइवेट बस स्टैंड से न हो छेड़छाड़ प्राइवेट बस स्टैंड से न हो छ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 25 Feb 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट बस स्टैंड से न हो छेड़छाड़

देवघर, प्रतिनिधि। कांग्रेस के वरीय नेता सह जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन देवघर के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने कैबिनेट में शामिल परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू समेत स्थानीय विधायक सुरेश पासवान व सारठ विधायक उदय शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से देवघर शहर के बीचोबीच अवस्थित प्राइवेट बस स्टैंड से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करने व बाघमारा में निर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का प्रयोग देवघर आने वाले बाहरी वाहनों के पड़ाव के लिए करने का अनुरोध किया। दिनेशानंद झा के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी बातें गंभीरता से सुन वस्तुस्थिति से अवगत हुए। तमाम बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि निजी बस स्टैंड से किसी भी प्रकार का छेडछाड़ नहीं होगा। अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री ने बाघमारा अवस्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का प्रयोग श्रद्धालुओं की सुविधा में सालोंभर प्रयोग करने के लिए मौखिक रूप से अपनी सहमति भी प्रदान की। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिन्ह और पेड़ा प्रसाद भेंट किया। वार्ता के दौरान स्थानीय विधायक सुरेश पासवान भी मौजूद थे। साथ ही उन्होंने सभी बातों से परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को भी अवगत कराया। मौके पर कांग्रेस नेता बृजभूषण राम, मनीष आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें