Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsChitras Trade Union Protests Against Cutbacks in Overtime and Holiday Pay

संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का कोलियरी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन

चितरा के कोलियरी क्षेत्र में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने ओवर टाइम, संडे और होली-डे की कटौती के खिलाफ धरना दिया। मजदूर नेता पशुपति कोल ने बताया कि चितरा कोलियरी लाभप्रद होते हुए भी मजदूरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 8 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का कोलियरी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन

चितरा प्रतिनिधि संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा सोमवार को एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष ओटी, संडे व होली-डे कटौती के खिलाफ धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया गया व कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गयी। साथ ही ईसीएल के सीएमडी के नाम सात सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया। मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल ने संबोधित करते हुए कहा कि चितरा कोलियरी लाभप्रद खदान है, इसके बावजूद कोयला मजदूरों को मिलने वाली सुविधा में कटौती की गयी है। जिससे कोयला मजदूरों में आक्रोश है। कहा कि मार्च महीना का संडे होलीडे और ओवर टाइम के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है, जिसका अविलंब भुगतान किया जाए। साथ ही मांग की है कि कोलियरी में कार्यरत मजदूरों का लंबित पदोन्नति अविलंब कराया जाए। कार्य क्षेत्र में पीने का पानी की व्यवस्था की जाय। मांग की है कि कार्य क्षेत्र में सेफ्टी की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे तुरंत समाधान नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, उसपर रोक लगाने समेत अन्य मांग की गयी है। वहीं प्रशांत शेखर ने कहा कि चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोयला मजदूरों का संडे, होली-डे और ओटी कटौती की गयी है, जो न्याय संगत नहीं है। अधिकारियों का कभी ओटी, संडे नहीं काटा जाता है। सिर्फ कोयला मजदूरों का शोषण होता है। अगर कोलियरी प्रबंधन कोयला मजदूरों को सभी प्रकार की सुविधाएं नहीं देती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर श्याम सुंदर तिवारी, अरुण पांडेय, होपना मरांडी, रफ़ाकत अंसारी, डोमन दे, संदीप शंकर, रामू शर्मा, किंकर महतो, रौशन कुमार सिंह, सरिता किस्कू, सजनी किस्कू, शोभा कुमारी, कल्याणी मुर्मू, सबेरा परवीन, प्रीति कुमारी सहित दर्जनों कोलकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें