चितरा : 60 टन क्षमता वाले दूसरे डंपर का शुभारंभ
चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कर्नाटक से चार 60 टन क्षमता वाले अत्याधुनिक डंपर मंगाए गए हैं। दो डंपर को पहले ही असेंबल कर लिया गया है। महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने पूजा-अर्चना के बाद...
चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से कर्नाटक से चार अत्याधुनिक 60 टन क्षमता वाली डंपर मंगाए गए हैं, उसमें दो डंपर का एसेंबल कर लिया गया है। इस अवसर पर सोमवार को कोलियरी के वर्कशॉप में महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर नये डंपर का परिचालन का शुभारंभ किया। इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि खदान के अंदर से उत्पादन किया गया कोयला का उठाव के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डंपर मंगाए गए हैं। इससे अधिक से अधिक कोयला का उठाव कोल डंप के लिए किया जा सकेगा और रोडसेल के लिए कोयले की कमी नहीं होगी। साथ ही उत्पादन लक्ष्य को भी सभी पूरा कर सकते हैं। वहीं कंपनी के सर्विस इंजीनियर संतानु पाल ने नये डंपर के फीचर्स के संबंध में बताया कि इस 773 मॉडल के डंपर में कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उसमें मुख्य रूप से ऑटो डीपर, ऑटो फायर एवं कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका काफी कम हो जाएगी। बताया कि डंपर की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। मौके पर अभियंता अमित कुमार, अभियंता एके सिंह, उदय कुमार, हाजरी कलर्क शिव शंकर चौधरी, डंपर ऑपरेटर शंकर मल्लिक, बलराम महतो, द्वारिका दास, सुदीप महतो, धनंजय तिवारी, सुबोध महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।