Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरChhath Puja Preparations in Madhupur Improved Lake Facilities and Community Efforts

झील तालाब छठ घाट में अब नहीं जाएगा नाली का गंदा पानी

मधुपुर में छठ पूजा की तैयारी धूमधाम से चल रही है। समिति द्वारा झील तालाब को सजाने और पूजा की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। स्थानीय विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 3 Nov 2024 04:47 PM
share Share

मधुपुर, प्रतिनिधि। झील तालाब व छठ पूजा सेवा समिति लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुट गया है । मौके पर समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल कन्नू ने बताया कि समिति द्वारा झील तालाब को आकर्षण ढ़ंग से विद्युत रोशनी से सजाया जाएगा । परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाएगी । पूजा के बाद छठ घाट परिसर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा । कहा कि भगत सिंह चौक से झील तालाब तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी और साफ सफाई किया जाएगा । नगर परिषद की ओर से साफ सफाई अभियान तेजी से चल रहा है । सड़क पर जहां-जहां गड्ढे हैं । उसमें डस्ट भरकर उसे ठीक किया जा रहा है । झील तालाब छठ पूजा के पहले तैयार हो जाएगा। छठ व्रतियों के लिए किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी । गंदा पानी तालाब में जाने से रोकने के लिए श्रद्धालुओं की मांग पर इस बार स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन द्वारा झील तालाब के किनारे नाला का निर्माण कराया गया है । अब झील तालाब में नाली का गंदा पानी नहीं जाएगा। गंदगी को काबू करने में काफी सफलता मिली है। तालाब में गंदा पानी गिरना बंद हो गया है । स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन की सराहना की है। लोगों ने कहा है कि वर्षों से झील तालाब में नाली का गंदा पानी छठ व्रतियों के लिए परेशानी का सबब था। हफीजुल हसन ने उल्लेखनीय काम किया है। समिति के संरक्षक संतोष शरण, सचिव सोनू गुप्ता, दीपू डालमिया, सरवन मोदी, अमर डालमिया, बिट्टू बटवाल, अभिषेक जलान, रवि लक्ष्मीरामका, निरंजन राय, नरेश पुजारी सहित अन्य कई लोग लगे हुए हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें