जसीडीह : छठव्रतियों ने की खरना पूजा, पहला अर्घ्य आज
जसीडीह में छठव्रतियों ने खरना पूजा की और 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया। महिला श्रद्धालुओं ने आम की लकड़ी से गुड़, चावल की खीर और आटे की रोटी बनाकर छठी मैया का पूजन किया। पूजा समिति ने तालाबों और...
जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह शहरी व ग्रामीण इलाके में लोक आस्था का महापर्व के दूसरे दिन बुधवार शाम छठव्रतियों ने खरना पूजा की। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने मन से शुद्ध होकर छठी मैया का पूजन करने के बाद आम की लकड़ी से चूल्हे पर गुड़ और चावल के खीर के साथ आटे की रोटी बनाई और भगवान का भोग लगाने के बाद सबसे पहले छठव्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया, जो शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा। मौके पर क्षेत्र के विभिन्न तालाब व नदी, पोखर छठ घाटों पर पूजा समिति द्वारा जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा कजरिया तालाब घाट, रामबाग घाट, हनुमान नगर तालाब घाट, सिमरिया रोहिणी, संथाली समेत अन्य घाटों पर जगह-जगह पर साफ-सफाई व महिला व्रतियों की सुविधा लिए रोशनी, चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।