नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू
मधुपुर में चार दिवसीय चैती छठ व्रत नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ। पहले दिन व्रतियों ने स्नान कर भोजन तैयार किया। अगले दिन पंचमी पूजन होगा और फिर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। गुरुवार को अस्ताचलगामी...

मधुपुर,प्रतिनिधि। चार दिवसीय चैती छठ व्रत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया। पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भोजन तैयार कर ग्रहण किया। इस दौरान साफ-सफाई व पवित्रता पर विशेष ध्यान दिया गया। नहाय खाय के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो गया। बुधवार को पंचमी पूजन व दिन भर निर्जला रहकर व्रती खरना का प्रसाद तैयार कर शाम में छठी मैया का पूजन कर खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे। फिर शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला छठ व्रत जो शुक्रवार की सुबह पारण के साथ पूरा होगा। व्रतियों को तीन दिन निर्जला उपवास कर इस भीषण गर्मी में व्रत को शुरू करना है। चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी और चौथे दिन शुक्रवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर इस महाव्रत को सम्पन्न किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।