Chaiti Chhath Puja Begins in Madhupur with Special Cleanliness Measures चैती छठ पूजा को लेकर छठ घाटों में साफ-सफाई, पंडाल निर्माण शुरू, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsChaiti Chhath Puja Begins in Madhupur with Special Cleanliness Measures

चैती छठ पूजा को लेकर छठ घाटों में साफ-सफाई, पंडाल निर्माण शुरू

मधुपुर में चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गई है। नगर परिषद छठ घाटों की सफाई और अर्घ्य के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है। भक्तों के लिए पंडाल, रोशनी और शर्बत की व्यवस्था की गई है। चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
चैती छठ पूजा को लेकर छठ घाटों में साफ-सफाई, पंडाल निर्माण शुरू

मधुपुर,प्रतिनिधि। चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया है। छठ को लेकर नगर परिषद साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे रही है। शहर के पंच मन्दिर रोड स्थित झील तालाब, स्टेशन रोड के पम्पू तालाब छठ घाट में छठ व्रतियों के लिए नप के सफाई कर्मी लगातार तालाब के आसपास पड़ी गंदगी को हटाने का काम कर रहे है। इसके साथ अर्घ्य देने के लिए छठ घाट निर्माण कार्य किया जा रहा है‌। सभी घाटों की सफाई की जा रही है। छठ व्रतियों को घाट पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी छठ घाटों पर रोशनी व साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गयी है। झील तालाब छठ घाट में पूजा कमेटी द्वारा पंडाल निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अर्घ्य के दौरान घाट पर अगरबत्ती, दूध निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जबकि श्रद्धालुओं के लिए गर्मी को देखते हुए शर्बत की व्यवस्था किया गया है। चार दिनी सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दान के साथ छठ पूजा संपन्न होगा। बुधवार को खरना होगा। चैती छठ और रामनवमी को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। बाजार में बज रहे छठ व रामनवमी के गीतों से पूरा वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया है। कुछ छठ घाटों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर छठ घाट की सफाई पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।