Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCervical Cancer Screening Training Program Organized for Health Workers in Deoghar

भीआईए ने सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग को दिया प्रशिक्षण

देवघर में, सीएस डॉ. युगल किशोर चौधरी के निदेशानुसार, कुष्ठ निवारण कार्यालय में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और नर्सों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 16 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि सीएस डॉ. युगल किशोर चौधरी के निदेशानुसार जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कुष्ठ निवारण कार्यालय में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और नर्सों को सर्वाइकल कैंसर की पहचान और स्क्रीनिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में डॉ. सुरभी ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) है, जो एक सामान्य वायरस है और यौन संपर्क के माध्यम से फैलता है। एचपीवी संक्रमण लंबे समय तक जारी रहने पर सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकता है। डॉ. सुरभी ने यह भी बताया कि सर्वाइकल कैंसर की पहचान असामान्य रक्तस्राव से की जा सकती है, जैसे कि सेक्स के बाद रक्तस्राव, रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव, मासिक धर्म के बीच रक्तस्राव, या अत्यधिक भारी मासिक धर्म। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि गर्भाशय ग्रीवा से जुड़ी समस्याएं खासकर 30 वर्ष से ऊपर की आयु में होने की संभावना अधिक होती है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए जरूरी उपायों और स्क्रीनिंग विधियों से अवगत कराना था, ताकि इस जानलेवा बीमारी से बचाव किया जा सके और समय पर इलाज किया जा सके। प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा, प्रिय पल्लवी, ज्योती प्रिया, चंदा कुमारी, लता रानी, नेहा कुमारी, रंजीता लाकरा, कुमारी प्रियम्बदा आर्या और अन्य कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को यह समझाया गया कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के महत्व को भी रेखांकित किया गया, ताकि महिलाएं समय रहते उपचार ले सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें