श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर सजाया गया मंदिर
मधुपुर में अयोध्या स्थित श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। विभिन्न दुर्गा मंदिरों को सजाया गया और रामभक्तों ने हनुमान चालीसा, सुंदर...
मधुपुर प्रतिनिधि अयोध्या स्थित श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर शनिवार को मधुपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा-अर्चना आयोजित की गयी। मौके पर शहर के गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला, हटिया स्थित दुर्गा मंदिर, रामजस रोड बड़ी ठाकुरबाड़ी समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों को सजाया गया। रामभक्तों ने पूजा-अर्चना की। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड पाठ, महाआरती आदि धार्मिक आयोजन किए गए। रामजस रोड में पहली वर्षगांठ के उपलक्ष पर भव्य आकर्षक रंग-बिरंगे लाइटों से सड़कों को सजाया गया है। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्री राम के गाने के धुन सुनाई दे रहे थे। जबकि संध्या को आरती के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इधर कुछ मंदिरों में महाभोग चढ़ाया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के पहले वर्षगांठ पर पूरे उत्सव उमंग के साथ विभिन्न मंदिरों में संध्या आरती आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।