Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCandidates Express Anger Over Exclusion from Chowkidar Recruitment Exam List in Bhawanipur Village

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा सूची में नाम नहीं होने से अभ्यर्थी नाराज

भवानीपुर गांव के अभ्यर्थियों मनोज कुमार रजक, जगन्नाथ रजक और कुंदन कुमार राय ने चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति परीक्षा सूची में नाम न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी स्थायी निवासी हैं, फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

चितरा प्रतिनिधि चौकीदार संवर्ग में सीधी नियुक्ति परीक्षा सूची में नाम नहीं होने से चितरा स्थित भवानीपुर गांव के अभ्यर्थी मनोज कुमार रजक, जगन्नाथ रजक व कुंदन कुमार राय ने नाराजगी जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि चौकीदार संवर्ग में सीधी नियुक्ति परीक्षा में हम सभी का नाम यह बताकर रद्द दिया गया कि हम सभी अभ्यर्थी बीट ग्राम में नहीं आते हैं। जबकि सभी भवानीपुर गांव के स्थाई निवासी हैं। कहा कि इसके बावजूद सभी ने सुधार के लिए उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर उपायुक्त कार्यालय के नोटिफिकेशन में क्रमांक संख्या- 53 के बीट संख्या- 07/03 रिक्त बीट का ग्राम का नाम भवानीपुर दर्शाया गया है। इतना ही नहीं सभी ने चौकीदार नियुक्ति आवेदन बिना त्रुटि भरकर जमा किया है। क्रमांक संख्या- 85 अभ्यर्थी मनोज कुमार रजक, क्रमांक संख्या- 89 अभ्यर्थी जगन्नाथ रजक, क्रमांक संख्या- 88 के अभ्यर्थी कुंदन कुमार राय का नाम रिजेक्ट लिस्ट प्रखंड सारठ में डाल दिया गया। ऐसे में बेरोजगार युवक हताश और परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा सूची में अगर सुधार नहीं किया गया तो सभी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखाने के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें