Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBLBC Meeting Addresses Banking Issues and Loan Targets for Farmers

सारठ : प्रखंड कार्यालय में बीएलबीसी की बैठक

सारठ में बीएलबीसी की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ चंदन कुमार सिंह और एलडीएम संतु समद ने सरकारी योजनाओं से संबंधित बैंक लेन-देन में ग्राहकों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बैंकों को मुद्रा लोन और केसीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 8 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
सारठ : प्रखंड कार्यालय में बीएलबीसी की बैठक

सारठ प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में बीएलबीसी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ चंदन कुमार सिंह, एलडीएम संतु समद ने मौजूद शाखा प्रबंधकों व बैंक प्रतिनिधियों से ग्राहकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में बैंक से संबंधित लेन-देन में ग्राहकों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि बैंकों को मुद्रा लोन का टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही केसीसी ऋण को लेकर बैंकों को लिबरल होने का निर्देश दिया गया। साथ ही बीडीओ ने केसीसी ऋण लेने वाले किसानों से ऋण वसूली की जरूरी प्रकिया पूरी करने का निर्देश बैंक कर्मियों को दिया। वहीं नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड क्षेत्र में पेंडिंग 3200 खातों के केवाईसी पेंडिंग होने की जानकारी दी गई। जिसको ग्राहकों की सुविधानुसार यथाशीघ्र अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ बैंक कर्मियों को केसीसी ऋण माफी से संबंधित पूरी जानकारी किसानों को उपलब्ध नहीं कराने का निर्देश दिया गया। एलडीएम ने कहा कि ऋण माफी की योजना का डेटा बैंकों के उपलब्ध नहीं रहता है। बैठक के दौरान बीससूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा ने वर्षों से बेकार पड़े निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए किसानों के लिए चालू कराने की मांग रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें