Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBJP Star Campaigner Akshara Singh Appeals for Votes in Madhupur Election Roadshow

अक्षरा ने किया रोड-शो, गंगा नारायण के पक्ष में मांगा वोट

मधुपुर में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, भाजपा की स्टार प्रचारक अक्षरा सिंह ने गंगा नारायण सिंह के लिए रोड-शो किया। यह यात्रा प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसमें सैकड़ों समर्थक शामिल हुए। अक्षरा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 19 Nov 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on
अक्षरा ने किया रोड-शो, गंगा नारायण के पक्ष में मांगा वोट

मधुपुर प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा की स्टार प्रचारक भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रोड-शो कर भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड-शो मधुपुर शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। भगत सिंह चौक से प्रारंभ हुई यात्रा हटिया रोड, स्टेशन रोड, राजबाड़ी रोड़, थाना रोड, सीओ ऑफिस मोड़़, पंच मंदिर रोड होते हुए पुन भगत सिंह चौक पहुंची। इस दौरान सैकड़ों समर्थक गाड़ी के साथ साथ चल रहे थे। समर्थक अक्षरा सिंह को देखने व तस्वीर लेने के लिए उत्साहित दिखे। उन्होंने सभी मतदाताओं से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कहा कि एक-एक वोट राज्य की दिशा व दशा निर्धारित करेगा। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, हेमंत नारायण सिंह, प्रमोद विद्यार्थी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें