Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBJP Leader Raj Palivar Expresses Condolences After Tragic Incident in Madhupur

संजय हत्याकांड की नहीं हो लीपापोती : राज

मधुपुर के पूर्व मंत्री राज पलिवार ने भेड़वा नावाडीह में मृत प्रभारी प्रधानाध्यापक की पत्नी उषारानी दास से मुलाकात की। उन्होंने घटना को निंदनीय बताया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 20 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
संजय हत्याकांड की नहीं हो लीपापोती : राज

मधुपुर, प्रतिनिधि। सूबे के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राज पलिवार बुधवार को भेड़वा नावाडीह अवस्थित स्व. संजय दास के आवास पहुंचे। मृत प्रभारी प्रधानाध्यापक की पत्नी शिक्षिका उषारानी दास व परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताते हुए ढाढ़स बंधाया। पूर्व मंत्री ने पूरे घटना की जानकारी ली। कहा कि घटना बहुत निंदनीय और दुखदाई है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। पुलिस अविलंब कार्रवाई कर जनता के बीच दोषी को लाये। इस निंदनीय घटना में किसी प्रकार की लीपापोती नहीं होनी चाहिए। पूरा मधुपुर व पीड़ित परिवार भय के माहौल में जी रहा है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने कहा कि दोषी किसी भी हाल में छूटना नहीं चाहिए व निर्दोष फंसना भी नहीं चाहिए। मौके पर कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें