Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBicycle Distribution to 524 Students in Palojori Empowering Education

विधायक ने छात्र-छात्राओं में साइकिल बांटी

पालोजोरी के सरसा प्लस टू स्कूल में 524 छात्रों को साइकिल वितरित की गई। विधायक चुन्ना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा और दूरी की समस्या हल होगी। कल्याण विभाग ने 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 5 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने छात्र-छात्राओं में साइकिल बांटी

पालोजोरी। सरसा प्लस टू स्कूल में बनाए गए क्लस्टर पॉइंट में प्रखंड के 13 स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 524 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को साइकिल वितरित की गई। क्लस्टर में साइकिल वितरण विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के हाथों किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कक्षा अष्टम में पढ़ने वाले एससी, एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जाना है। साइकिल वितरण के लिए प्रखंड में 2 क्लस्टर सेंटर बनाए गए हैं।इन सेंटरों से स्कूलों को टैग किया गया है जहां सामूहिक रूप से छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान किया जा रहा है।शुक्रवार को सरसा स्कूल स्थित क्लस्टर सेंटर में 13 स्कूलों के 524बच्चों के बीच साइकिल का वितरण हुआ। इसमें 296 बालक व 228 बालिका शामिल हैं।इस अवसर पर बीपीओ नारायण मंडल,सरसा के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश मंडल सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की मौजूदगी रही। साइकिल वितरण के क्रम में विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि साइकिल का उपयोग छात्र-छात्राएं अपने पठन-पाठन को बेहतर करने के लिए करें। कहा कि वैसे बच्चे जिनका घर स्कूल से दूर है वह साइकिल के माध्यम से स्कूल आकर अपने पठन-पाठन को बेहतर कर सकते हैं।इससे समय की बचत के साथ-साथ दूरी पढ़ाई की राह में बाधा नहीं बनेगी। कहा कि पहले बच्चों की पढ़ाई 8वीं पास करने के बाद घर से विद्यालय की दूरी ज्यादा रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई असमय छूट जाती है लेकिन कल्याण विभाग द्वारा अब बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है जिसके सहारे बच्चें अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाओं को लागू करने वाली है। इस अवसर पर कांकी परसनी के60,बरजोरी के 41, बिराजपुर के 40, शितलुडीह के 35, आसना के 106, बलियापुर के 37, पोखरिया हिंदी के 9, पांडे मटेरिया के 16,महतोडिह के 25, बरमसोली के 108, कोयरीडीह 17 ,तिलैया के 5 जबकि बिशनपुर के 25 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडब्लूओ,बीपीओ नारायण मंडल, सरसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल,परिमल महतो,अरुण महतो, मनोज कोल, सोहराब अंसारी, रीता सोरेन, मरियश मुर्मू, अयूब खान, रंजीत भोक्ता, महेश्वर यादव,अर्जुन प्रजापति, युसूफ अंसारी,सतीश यादव, कुमकुम यादव, अनवर अनवर खान, सीआरपी सुकुमार राय, गिरिधारी मंडल, परवेज खान, संजय भोक्ता, मंजीत कुमार राय, अबीर राय, कामदेव मंडल, पलटन हेंब्रम, मुन्नू राय, जिसनू मंडल सहित संबंधित स्कूलों के संयोजक व शिक्षक सहित बीआरपी मनोज मंडल, अजहर अंसारी, पितांबर राणा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें