Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBhajan Evening Celebrated at Dukhia Baba Shiv Mandir on Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर भजन संध्या, भक्ति गीतों पर झूमे श्रोतागण

महाशिवरात्रि पर चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर में राधे-राधे म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय गायक राजेश भारद्वाज ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। देवघर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर भजन संध्या, भक्ति गीतों पर झूमे श्रोतागण

चितरा प्रतिनिधि महाशिवरात्रि पर चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में राधे-राधे म्यूजिक ग्रुप के बैनर तले भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति गीतों व नृत्य देखकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय गायक राजेश भारद्वाज ने गणेश वंदना, सिद्धि के सदन... से की गई। इसके बाद उन्होंने, जनम अनमोल रे..., तू ही कहीं राम है तू ही कहीं श्याम है..., वृंदावन धाम अपार... आदि लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। उसे सुन श्रोतागण झूम उठे। वहीं देवघर से आयी भजन गायिका रेणु खवाड़े ने सारे गांव से दूध मंगाकर पिंडी को नहला दो..., बोलो सारे एक साथ जय जय बाबा बैजनाथ..., बम-बम बोल रहा है काशी..., होली खेले मसाने में... सहित अन्य भजनों को प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। साथ ही गायिका राधा यादव व पूजा महतो द्वारा जेकर नाथ भोलेनाथ वो अनाथ कैसे होई..., भंग गुड़ बोला..., राधे-राधे जपा करो सहित दर्जनों मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके अलावा बाल कलाकारों व अन्य द्वारा कई भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। मौके पर समिति सदस्य सहित काफी संख्या में श्रोतागण भजनों का आनंद ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें