जसीडीह : टेंपो चालक की गला रेतकर हत्या
जसीडीह थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक दीवाना यादव की हत्या कर दी गई। उसका शव जरूआडीह गांव के पास झाड़ी में मिला। दीवाना रविवार को जसीडीह स्टेशन गया था और सुबह तक घर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...
जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। थाना क्षेत्र के जरूआडीह गांव के समीप मुख्य पथ के जंगल-झाड़ी से पुलिस ने सोमवार सुबह शव बरामद किया है। इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान कोयरीडीह धनघर गांव निवासी 29 वर्षीय दीवाना यादव के रूप में की गई है, जो पेशे से ऑटो चालक था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम जरुआडीह गांव निवासी टेम्पो चालक को किसी व्यक्ति ने फोन कर जसीडीह स्टेशन से घर छोड़ने की बात कही थी। उसके बाद दीवाना टेम्पो लेकर जसीडीह गया था। वहीं जब रोज की तरह सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी लेने की कोशिश की। हालांकि मोबाइल स्विच ऑफ मिलने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल पायी। उसके बाद परिजनों द्वारा दीवाना की खोजबीन शुरू कर दी गई। उसी क्रम में सोमवार सुबह ग्रामीणों की नजर झाड़ीनुमा स्थान की ओर पड़ी। ग्रामीणों ने शव देखने के बाद घटना की जानकारी जसीडीह थाना पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर रवि ठाकुर, एएसआई अजीत तिवारी, शशिभूषण राय समेत अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान पाया कि युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। वहीं घटनास्थल से कुछ ही दूर चालक का टेंपो भी बरामद किया गया। हालांकि मृतक की मोबाइल गायब थी। उधर घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान दीवाना के रूप में की। जानकारी के अनुसार मृतक को एक बेटा और बेटी है। वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उधर खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई थी। संबंधित मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।