मारपीट, छेड़खानी व छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज
सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव की आशा कुमारी ने छह लोगों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, छेड़खानी और चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। तीन दिन पहले, आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनके पति को घायल किया...
सारठ ,प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी आशा कुमारी पति निरंजन दास ने गांव के छह नामजद लोगों के विरुद्ध गाली गलौज ,मारपीट करते हुए छेड़खानी करने व नकदी और जेवरात की छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि तीन दिन पूर्व पीड़िता अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में बैठी थी। उसी दौरान गांव के ही मिथलेश दास, सुमन दास, सुभाष दास उनके घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा । जिसका विरोध करने पर मिथलेश दास ने रड से उनके पति के सिर पर वार कर घायल कर दिया। वहीं बीच बचाव करने पहुंची पीड़िता के साथ आरोपियों ने छेड़खानी करते हुए मारपीट किया। उसी दौरान प्रदीप महरा, गोपाल महरा एवं पंकज महरा ने उनके घर पहुंचकर मारपीट करते हुए उनके घर से 13 हजार नकदी समेत 25 हजार के जेवरात आरोपियों द्वारा लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।