पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में 40 दिन पहले पुलिस के साथ मारपीट करने और अवैध बालू लदी गाड़ी छुड़ाने के मामले में फूलचंद राय को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस...

देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा के पास 40 दिनों पहले पुलिस के साथ मारपीट कर अवैध बालू लदी गाड़ी को पुलिस की चंगुल से छुड़ाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम फूलचंद राय है, जो जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर योग डीहा गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि पुलिस ने अवैध बालू लदी एक ट्रैक्टर को पकड़ा था, जिसे बालू माफिया के बारे में जानकारी मिल गई थी। इसके बाद माफियाओं ने भिंड जमा कर पुलिस पर पथराव किया और मारपीट करते हुए गाड़ी को छुड़ा लिया था। जिसमें थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मी घायल हो गया था । इस मामले में पुलिस ने 25 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।