Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsArmed Robbery at Medical Store in Deoghar 30 000 Rupees Stolen

कुंडा : मेडिकल स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग मामले में प्राथमिकी

देवघर के कुंडा थाना अंतर्गत बलिया चौकी के सारवां रोड पर रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने मेडिकल स्टोर में धावा बोलकर 30 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान संचालक प्रमोद कुमार यादव घायल हो गए। तीन नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
कुंडा : मेडिकल स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग मामले में प्राथमिकी

देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना अंतर्गत बलिया चौकी के सारवां रोड के तितमोह मोड़ पर रविवार दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर में हथियारबंद अपराधियों द्वारा धावा बोल कई राउंड फायरिंग कर 30 हजार रुपए लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गोलीकांड में जख्मी मेडिकल स्टोर संचालक प्रमोद कुमार यादव के बयान पर तीन नामजद सहित अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में कुंडा थाना के नरही किशनीडीह गांव निवासी ऋषि कुमार यादव, जमुआ गांव निवासी अमित कुमार यादव, झारखंडी गांव निवासी मोहन कुमार के अलावे अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी ऋषि कुमार यादव कुछ माह पूर्व ही जेल से निकला है। उसके बाद कुंडा व मोहनपुर थाना में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। अन्य आरोपियों का भी अपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रविवार से सोमवार तक छापेमारी की। हालांकि सफलता हाथ नहीं लग सकी। पुलिस कुंडा थाना के नरही गांव निवासी मुख्य आरोपी ऋषि कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची। हालांकि पुलिस आने की भनक लग जाने के कारण मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली है। घायल मेडिकल संचालक 35 वर्षीय प्रमोद यादव के अनुसार करीब 20 की संख्या में बाइक सवार अपराधी दुकान व उसके पीछे निर्माणाधीन जमीन पर रविवार को पहुंचे थे। चार अपराधियों के हाथ में पिस्टल था। वहीं अन्य के हाथ में लाठी-डंडे थे। चारों अपराधियों ने मेडिकल स्टोर आकर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू की दी। उस दौरान वह घायल हो गया। वहीं एक बदमाश ने दुकान में घुसकर काउंटर से 30 हजार रुपए लूट लिए व फरार हो गया। दूसरे बदमाश ने मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं को काउंटर से बाहर निकालकर फेक दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल प्रमोद ने बताया कि वह जिस जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा है, उसपर पहले से ही कुछ असामाजिक तत्वों की नजर थी। हाल ही में दो युवकों ने बाइक पर आकर उसके पिता से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। पिता ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने गाली-ग्लौज शुरू कर दी और बहस के बाद मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस पहुंची और निर्माण कार्य का जायजा लिया था। उसी दौरान दर्जनों की संख्या में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। पूरी घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें