Annual Worship and Bhakti Jagran at Maa Tara Temple in Chitra मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा को भक्ति जागरण, झूमे श्रोता, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAnnual Worship and Bhakti Jagran at Maa Tara Temple in Chitra

मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा को भक्ति जागरण, झूमे श्रोता

चितरा स्थित मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा और तीन दिवसीय चंडी पाठ के लिए सोमवार रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां गौरी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए, जिसमें गायक रौशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा को भक्ति जागरण, झूमे श्रोता

चितरा प्रतिनिधि चितरा स्थित मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा व तीन दिवसीय चंडी पाठ को लेकर सोमवार रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां गौरी म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले गायक रौशन राय, गायिका राजलक्ष्मी सिंह व बेबी श्रीवास्तव द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का आगाज गायक रौशन द्वारा तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश... से की गयी। उसके बाद उन्होंने भोले ओ भोले... सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं गायिका बेबी श्रीवास्तव ने मां ओ मेरी मां..., मैया का दरबार सुहाना लगता है... आदि भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं राजलक्ष्मी सिंह ने तेरे दर पे ओ मेरी मईया..., रोड पर कांवरियन के भीड़ लागल बा..., तूने जो कमाया है दूसरा ही खाएगा... सहित कई मनमोहक भजनों की प्रतुति कर तालियां बटोरी। मौके पर मां तारा मंदिर की पुजारन शकुंतला देवी, छकू महतो सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।