इंटक व महिला कांग्रेस का आंबेडकर सम्मान मार्च
देवघर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अपमान...
देवघर,प्रतिनिधि नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या एक जसीडीह मुस्लिम टोला में जय बापू, जय भीम,जय संविधान अभियान के तहत गुरुवार को देवघर जिला इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार एवं देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में अंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली गई। वहीं सम्मान मार्च के पूर्व कांग्रेसजनों एवं अन्य लोगों द्वारा बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का लोकसभा के सदन में अपमान किया गया है, वह किसी भी हाल में क्षमा योग्य नहीं है। अगर उनमें जरा सी भी शर्म बची है, तो वे अविलंब अपने पद से इस्तीफा दे दें। वहीं इंटक के प्रदेश सचिव ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहब भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने देश के लिए जो किया है, उनके इस अमूल्य योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है। लोकसभा के सदन में बाबा साहब का अपमान करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंदर अगर जरा सी भी नैतिकता बची है तो वे अपने पद से इस्तीफा देते हुए तत्काल पूरे देश के सामने माफी मांगें। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है कि कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह किसी भी प्रकार से भाजपा द्वारा किए जा रहे संविधान की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं कर भाजपा के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के योगदानों को न तो यह देश भुला सकता है और न ही अन्य देश के लोग भुला सकते हैं।
जरुरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण
अंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के बाद जरुरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों के बीच देवघर जिला इंटक के अध्यक्ष, इंटक के प्रदेश सचिव एवं जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर अनंत मिश्रा, अजय कुमार, प्रमिला देवी, सुधीर देव, राहुल राज, सदाशिव राणा, अभिषेक सिंह, रामानंद सिंह, प्रभु दास, आशीष कुमार, लाडली दीदी, नजमा खातून, रूबी खातून, रोजा खातून, आमना खातून, रानी खातून, रजिया बीवी, बेगम, चुन्नी खातून, हुसैन खान, नजमुल खातून, रेशमा खातून, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद शमशेर, जावेद करू, रेशमा खातून रोशनी खातून, छोटी रजक, मोहम्मद बंगा, मोहम्मद भोला, मोहम्मद इस्लाम, नजीरान बीवी, जुबेदा बीवी, दर्शका बीवी, आरसी खातून, राहुल खातून, फिरोजा खातून सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।