Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAll India Mushaira Poetry Conference Held in Madhupur Featuring Renowned Poets

पटवाबाद में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन

मधुपुर के पटवाबाद में तहरीके लेसान-ए-उर्दू ने एक हसीन ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें प्रमुख शायरों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद मोहम्मद अफरोज ने की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
पटवाबाद में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन

मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर के पटवाबाद में तहरीके लेसान-ए-उर्दू के तत्वावधान में शहर के नामी शायर व कवियों में अख्तर मधुपुरी, इरशाद काशिफ, सलाम कैफी, लालचंद काशफी, अफजल दिलकश और राजेंद्र मिश्रा के नाम एक हसीन ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बंगाल के सैयद मोहम्मद अफरोज ने की और मंच संचालन इम्तियाज अंसारी आसनसोल ने किया। मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन मौजुद थे। मुशायरे का आगाज शबाना परवीन ने इरशाद काशिफ की गज़ल पढ़कर किया। इसके बाद शायर व कवियों ने अपनी-अपनी आवाज और अंदाज से उपस्थित लोगों को कविता सुनाया। शेकुल रहमान कुलटी,यासीन साकिब आसनसोल, जैनुल आबिदीन- कोलकाता, शालिनी सबा-रांची,मंजू कुमारी इशरत-कोलकाता,अनीशा साबरी- कोलकाता,वकी मंजर-वेस्ट बंगाल, रोशन हबीब झारखंड,कैसर इमाम गिरिडीह,रियाज अहमद गिरिडीह ने शायरी पढ़कर समा बांधे रहे। इसके अलावे अजीम शादाब, मेराज शगफ, अरुण निर्झर धनंजय प्रसाद डॉक्टर अंजार कलीम, परवाना ताहिर मधुपुरी, राजा मधुपुरी, अजीम मधुपुरी आदि ने भी अपना-अपना गजल सुनाया। महफिल को कामयाब बनाने में मोहम्मद आमिर अख्तर,नूर आलम,मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रजाऊल,मोहम्मद कौसर ने अहम किरदार निभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें