Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAIIMS Deoghar Launches MDA Campaign to Eliminate Lymphatic Filariasis

लिम्फेटिक फाइलेरियासिस रोकथाम को एमडीए अभियान शुरू

देवघर,प्रतिनिधिएम्स देवघर में सोमवार को लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (हाथी पांव)रोकथाम के लिए सामूहिक औषधि सेवन एमडीए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। य

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 11 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
लिम्फेटिक फाइलेरियासिस रोकथाम को एमडीए अभियान शुरू

देवघर,प्रतिनिधि एम्स देवघर में सोमवार को लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (हाथी पांव)रोकथाम के लिए सामूहिक औषधि सेवन एमडीए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अभियान 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिसका उद्येश्य इस गंभी बीमारी को जड़ से समाप्त करना है। मौके पर एम्स देवघर में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक, संकाय सदस्य, छात्र (चिकित्सा एवं नर्सिंग),निवासी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय, डीन अकादमिक प्रो.डॉ.हरमिंदर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ.सत्य रंजन पात्रा ने अपने संबोधन में एमडीए अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे लिम्फेटिक फाइलेरियासिस का उन्मूलन के लिए एक प्रभावी कदम बताया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय द्वारा किया गया। जिन्होंने इस जनहितकारी अभियान में छात्रों, संकाय सदस्यों एवं चिकित्सा कर्मियों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। तकनीकी सत्र में फाइलेरिया रोकथाम एवं एमडीए का महत्व विषय पर डॉ.बिजित विश्वास सहायक प्रोफेसर सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग एवं एमडीए अभियान के समन्वयक द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने इस रोग की रोकथाम में एमडीए की प्रभावशीलता पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद संस्थान के संकाय सदस्य, छात्र एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा औषधि सेवन कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने दवा का सेवन कर इस अभियान की सफलता के लिए प्रतिबद्धता दर्शायी। मौके पर एम्स के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि एम्स देवघर में यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा। एम्स देवघर के ओपीडी और आयुष विभाग में एमडीए दवा उपलब्ध है। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में सम्मिलित होकर चिकित्सीय देखरेख में दवा का सेवन करें एवं लिम्फेटिक फाइलेरियासिस उन्मूलन में अपना योगदान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें