विधानसभा चुनाव : 95 कर्मी ड्यूटी से गायब, शो-कॉज
देवघर में विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 95 कर्मी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को शो-कॉज नोटिस भेजा है और उन्हें टीए-डीए राशि लौटाने का निर्देश दिया है।...
देवघर। विधानसभा आम चुनाव-2024 में देवघर जिला में लगाए गए 95 कर्मी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं। इस बावत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी कर्मियों से शो-कॉज पूछा है। साथ ही चुनाव के निमित्त ली गई टीए-डीए की राशि भी लौटाने का निर्देश दिया है। सभी कर्मियों की ड्यूटी जिले के तीनों विधानसभा देवघर, सारठ व मधुपुर के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर, पंडाल में लगाई गई थी। बावजूद उक्त सारे कर्मी 19 नवंबर को अपनी ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए थे। कर्मियों की ड्यूटी पीठासीन पदाधिकारी के रूप में लगाई गई थी। कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य के समय पर संपादन में कठिनाई हुई। इसको लेकर डीसी ने कहा है कि सभी कर्मियों को मतदान पदाधिकारी के रूप में उपलब्ध कराई गई टीए-डीए की राशि जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करें और नाजीर रसीद के साथ अपना स्पष्टीकरण अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से समर्पित करें कि किस कारण निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्यों से अनुपस्थित रहे हैं। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो संबंधित कर्मी के विरूद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने यह भी कहा है कि क्यों नहीं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ की जाए।
ये कर्मी ड्यूटी से थे गायब : ड्यूटी से गायब पाए जाने वालों में सलीमुद्दीन अंसारी, गौतम कुमार मेहरा, सजल कपरदार, संतोष कुमार तिवारी, अजय कुमार दास, सुशील कुमार किस्कु. मो. ताहिर, जटाशंकर मेहरा, हलीम अंसारी, मनोज कुमार, सहदेव दास, राजश्री चटर्जी, हरिलाल मुर्मू, पवन कुमार, मो. सज्जाद हुसैन, दीनदयाल वर्मा, कुमार अमित, राजेश कुमार मंडल, संजय कुमार यादव, सुदय शंकर कुंवर, पूर्व मंडल, देबारुण दास, भुवन दास, संदीप कुमार, शुभम कुमार, गुलाम कादिर, राहुल आनंद, जयश्री प्रियदर्शनी, बाबूधन पहाड़, देवेन्द्र मुर्मू, रवि शंकर राकेश, बिनोद कुमार मरांडी, श्रीकांत कुमार, नंदन कुमार दुबे, संजीव कुमार झा, अरुण कुमार शर्मा, बस्ता हांसदा, अनिमेष कुमार घोष. जमालुद्दीन अंसारी, पंकज कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद यादव, केशव कुंजिलवार, संतोष कुमार सुधांशु, मंजय कुमार सिंह, राज कुमार महथा, राजकमल दुबे, अरविंद कुमार, बालकृष्ण सिंह, सुनील कुमार झा, अभिषेक कुमार साह, तारकेश्वर कुमार सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, विजय कुमार, श्याम सुंदर मांझी, आशीष कुमार दुबे, भागवत कुमार राय, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार झा, नीरज कुमार देव, रितिक राज, मदन कुमार, चितरंजन कुमार विश्वकर्मा, राजीव रंजन, मुकेश कुमार राम, नरेंद्र कुमार झा, अरुण कुमार चौधरी, योगेंद्र वर्मा, धनेश्वर यादव, नीतीश कुमार मिश्रा, लाल बाबू प्रसाद, बबलु बागवे, समरेंद्र कुमार सिंह, नरेश यादव, बीरेंद्र प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद साह, मो. इनाम अहमद, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार, निरंजन कुमार सिंह, सुनील विश्वकर्मा, बैद्यनाथ पांडे, बीरबल प्रसाद यादव, लड्डू हेंब्रम, अंजनी कुमार वर्मा, सूर्यनारायण मुर्मू, अरबिंद कुमार, अशोक सिंह, जलधर शर्मा, संजय कुमार नयन, विश्वनाथ कुमार मंडल, धीरेंद्र कुमार भारती, मो. शब्बीर अंसारी, भारत टुडू, पंकज कुमार केसरी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।