Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघर34th Annual Art Exhibition Concludes Successfully in Deoghar with Award Ceremony and Seminars

प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित कर उत्सृजि संपन्न

देवघर के सत्संग नगर में कोल डीपो में तीन दिवसीय उत्सृजि का 34 वां वार्षिक कला प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रदर्शनी के अंतिम दिन, प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए और एक सेमिनार का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 12:57 AM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। सत्संग नगर स्थित कोल डीपो में तीन दिवसीय उत्सृजि का 34 वां वार्षिक कला प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी। प्रदर्शनी के अंतिम दिन प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित कर उत्सृजि का वार्षिक कला प्रदर्शनी सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस संबंध में आयोजन पाबन कुमार रॉय ने बताया कि अंतिम दिन दोपहर में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार आवेश विभोर मित्रा के साथ चक्षुकला का वर्तमान बाजार एवं भविष्य विषय पर एक आलोचनात्मक सेमिनार आयोजित की गयी। सेमिनार में पचास से ज्यादा कलाकारों ने भाग लिया। इसके साथ ही दोपहर दो बजे से विद्यालय स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से लेकर द्वादश तक के 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ग्रुप ए के विजेता प्रतिभागियों में नीधी भारती ( देवसंघ नैशनल स्कूल)ने प्रथम, वैश्नवी कुमारी ( ब्लू बेल्स स्कूल) ने द्वितीय एवं रुद्र प्रिया ( माउंट लिटेरा जी स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में श्रेया मुखर्जी ( संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर)ने प्रथम , राजेश्वरी जोशी ( सुप्रभा शिक्षा स्थली ) ने द्वितीय और साक्षी सुमन ( मैत्रेयी स्कूल)ने तृतीय स्थान प्राप्त की। ग्रुप सी में अभय गुप्ता ( हिमाचल प्रदेश) ने प्रथम, जिसा क्षेत्रपाल ( जीडी डीएवी स्कूल) ने द्वितीय एवं लव किशोर सिंह ( सत्संग तपोवन स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डी में अनुभा दास ( एस के वी ए एफ एस) ने प्रथम, वैश्नवी कुमारी ( आर मित्रा 2 स्कूल)ने द्वितीय एवं रुद्र प्रिया ( इग्नू ओपेन कॉलेज) ने तृतीय स्थान प्राप्त की। वहीं शाम में प्रसिध्द नृत्यांगना मिठु सेन दास गुप्ता एवं उनके छात्राओं द्वार नृत्य की प्रस्तुति की गयी। उसके बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के बाद तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें