मधुपुर से आंध्र प्रदेश के लिए निकला युवक लापता
मधुपुर के बावनबीघा मोहल्ले के 28 वर्षीय युवक उमेश कोल आंध्र प्रदेश के लिए निकले थे, लेकिन वह रास्ते में लापता हो गए हैं। उनकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उमेश का मोबाइल स्विच ऑफ है और उनके...
मधुपुर प्रतिनिधि शहर के बावनबीघा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय युवक उमेश कोल घर से आंध्र प्रदेश के लिए निकला था, वह रास्ते से ही लापता हो गया है। लापता युवक की मां सुंदरी देवी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर से बोलकर निकला कि किसी से मिलने आंध्र प्रदेश जा रहा है उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि वह भटक कर कहीं चला गया है। उन्होंने कहा कि साथ में उसका देवर का बेटा अजय मांझी भी गया था। वह लौटकर सही सलामत घर चल आया है, लेकिन उनके बेटा का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर उसकी मां ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।