Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News28-Year-Old Umesh Kol Missing After Leaving for Andhra Pradesh

मधुपुर से आंध्र प्रदेश के लिए निकला युवक लापता

मधुपुर के बावनबीघा मोहल्ले के 28 वर्षीय युवक उमेश कोल आंध्र प्रदेश के लिए निकले थे, लेकिन वह रास्ते में लापता हो गए हैं। उनकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उमेश का मोबाइल स्विच ऑफ है और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 28 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर प्रतिनिधि शहर के बावनबीघा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय युवक उमेश कोल घर से आंध्र प्रदेश के लिए निकला था, वह रास्ते से ही लापता हो गया है। लापता युवक की मां सुंदरी देवी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर से बोलकर निकला कि किसी से मिलने आंध्र प्रदेश जा रहा है उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि वह भटक कर कहीं चला गया है। उन्होंने कहा कि साथ में उसका देवर का बेटा अजय मांझी भी गया था। वह लौटकर सही सलामत घर चल आया है, लेकिन उनके बेटा का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर उसकी मां ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें