सांसद निधि से 21 लाख की पुस्तकों की होगी खरीदारी
देवघर में 22वें पुस्तक मेले के दौरान पुस्तक क्रय समिति की बैठक हुई। डीडीसी नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सांसद निधि से 21 लाख की किताबें खरीदी जाएंगी, जो विभिन्न...
देवघर,प्रतिनिधि। विलियम्स टाउन अवस्थित बीएड कॉलेज मैदान में आयोजित 22वें देवघर पुस्तक मेला में बुधवार को पुस्तक क्रय समिति की बैठक डीडीसी देवघर नवीन कुमार के अध्यक्षता में की गयी। इस बैठक में देवघर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार,एडीसी हीरा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार,पुस्तक मेला आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सुभाष चंद्र राय, मेला प्रभारी आलोक मल्लिक,बिपिन मिश्रा आदि मौजूद थे। पुस्तक क्रय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सांसद निधि से 21 लाख की पुस्तकें खरीदारी की जाएगी। जो विभिन्न महाविद्यालयों,पुस्तकालयों, कस्तूरबा विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में वितरित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।