कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सीट हो दुगुनी : मुन्नी
करौं के कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय का 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह ने छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुन्नी यादव...
करौं प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय का 19वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुन्नी यादव द्वारा कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पठन-पाठन में जिस प्रकार बेहतर रिजल्ट किया जा रहा है, वह काबिले तारीफ है। स्थापना दिवस के अवसर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुन्नी यादव ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की व्यवस्था से गरीब, गुरबा, लाचार, दलित, पिछड़े वर्गों छात्राओं को पठन-पाठन करने में बहुत सहूलियत व सुविधा हो रही है। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं के लिए सीट दुगुनी करने की मांग की है, ताकि अधिक से अधिक छात्राओं को दाखिला मिल सके। मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, नाटक, गाना आदि प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा दुर्गा के नौ रूप नाटक का मंचन आकर्षकण का केंद्र रहा। पूजा कुमारी, प्रिया भारती, रनिया कुमारी, गुलनार मेहरून, करीना कुमारी, दीपिका कुमारी, फूलो बेबी, खुशी भारती, सुलेखा द्वारा आकर्षक ढंग से किया गया। वहीं नाटक वृद्धाश्रम, झारखंड की धरती, बाल मजदूरी आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर वार्डन चैताली नंदन, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुन्नी यादव, मंदाकिनी हेंब्रम, झामुमो जिला संगठन सचिव, जितेंद्र प्रसाद यादव, रामधन तिवारी, पिंकी हेंब्रम, श्यामू बावरी, सुनीता कुमारी, अनवर अली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।