18वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के लिए रवाना
जसीडीह प्रतिनिधि कोविड-19 की दूसरी लहर के वर्तमान संकट से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेलवे देश के विभिन्न कोनों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आपूर्ति कर रहा...
जसीडीह प्रतिनिधि
कोविड-19 की दूसरी लहर के वर्तमान संकट से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेलवे देश के विभिन्न कोनों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आपूर्ति कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को दुर्गापुर से 18वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के लिए रवाना की गयी, जिसमें 2 कंटेनर में कुल 40 टर्न तरण चिकित्सीय ऑक्सीजन भेजा गया। रेलवे के हवाले से बताया गया है कि कोरोना को लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस काल में जूझ रहे लोगों के लिए रेलवे द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में निरंतर राष्ट्र की सेवा में प्रयासरत है। कोविड-19 की दूसरी लहर के वर्तमान संकट की चुनौती से निपटने हेतु रेलवे देश के विभिन्न कोनों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस के मूवमेंट और लिक्विड चिकित्सीय ऑक्सीजन के परिवहन में निरंतर सफलतापूर्वक लगा है। आसनसोल रेल प्रबंधक सुमित सरकार के हवाले से कहा गया है कि ट्रेन गुरुवार को सीटीडीआइ साइडिंग, दुर्गापुर से कानपुर के लिए चली है। 18वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सीटीडीआइ साइडिंग, दुर्गापुर से कानपुर के लिए 2 कंटेनरों में कुल 40 टन लिक्विड चिकित्सीय ऑक्सीजन की ढुलाई कर रही है। ट्रेन अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तीव्रतम संभावित समय में कानपुर पहुंचने के लिए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए रवाना हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।