स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सारवां में मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय का 14 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और उनकी जीवनी पर चर्चा से हुई। इस अवसर पर बच्चों के...
सारवां,प्रतिनिधि मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय सारवां शाखा का 14 वां स्थापना दिवस गुरुवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय के सदस्यों द्वारा मुंशी प्रेमचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा उनके जीवनी पर चर्चा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सबसे सुंदर पेंटिंग बनाने वाली छात्रा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में विकास कुमार, सुनील, निशिकांत, नीरज, आलोक, सुधांशु, प्रीतम, रितेश, कुंदन, सूरज, अभिषेक, रौशन आदि सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।