Hindi Newsझारखंड न्यूज़cm yogi adityanath said they will not allow the ringing of bells and conches in homes in jharkhand

…तो घरों में घंटी और शंख तक नहीं बजाने देंगे; झारखंड में ऐसा क्यों बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया जेएमएम के नेतृतव वाले गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 5 Nov 2024 08:23 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को झारखंड पहुंचे और हजारीबाग में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर ताबड़तोड़ वार किया। उन्होंने झारखंड में घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और कहा कि एक वक्त ऐसा आएगा जब आप घर में घंटी और शंख तक नहीं बजाने देंगे। उन्होंने जिस तरह से जेएमएम गठबंधन बांग्लादेशियों का घुसपैठ करवा रहा है, अगर डेमोग्राफी इसी तरह से बदलती रही तो आज तो यह लोग यात्रा रोक रहे हैं, आने वाले दिनों में यह लोग घरों में घंटी और शंख तक नहीं बजाने देंगे। उन्होंने आगे कहा, इसलिए बीजेपी को सत्ता में लाने की जरूरत है। बीजेपी को लाइए, एक रहिए और नेक रहिए।

अपने संबोधन में आदित्यनाथ योगी ने कहा कि ताकत का एहसास कराइए, बंटिए नहीं । बड़कागांव के हाईस्कूल मैदान में आदित्यनाथ योगी ने कहा कि देश को अपनी ताकत का एहसास कराइए। जातियों में बंटिए मत। आपको जाति के नाम पर दूसरे दल के लोग बांटेंगे। यही काम कांग्रेस करती आई है। देश के लोगों को छला गया है। सनातियों को हमेशा नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये।

उधर कोडरमा जिले के चंद्रावती हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को भाजपा की आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड में माफियाराज पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी तो ही झारखंड से माफियाओं का सफाया होगा। यूपी की तरह झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर भू माफिया, खनन माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया सहित पूरे माफिया को समाप्त किया जाएगा।

योगी इंडी गठबंधन दलों पर जमकर बरसे और कि एक औरंगजेब था, जिसने देश को लुटा था और दूसरा झारखंड में हेमंत सरकार का मंत्री आलमगीर है जिसके और उसके नौकरों के घर में नोटो का गड्डी मिली, जिसने गरीबों का पैसा लूट कर अपनी तिजोरी भरा था। योगी ने कहा कि यदि झारखंड में माफियाओं को समाप्त करना है, तो भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है।

उन्होंने कहा जिस प्रकार से झारखंड में बालू माफिया का दबदबा है। बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीबों को घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दिया जाएगा और इस राज्य से बालू माफिया को भी समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कि कांग्रेस ने देश आजाद के बाद लंबे समय तक राज किया। लेकिन कभी भी गरीबों के लिए योजना ईमानदारी से नहीं चलाई। लेकिन बीजेपी सिर्फ सबका साथ, सबका विकास पर काम करती है। यूपी में भी इसी प्रकार पहले माफिया सीना ठोककर चलते थे। उन लोगों के लिए गरीब और किसान की कोई कीमत नहीं थी, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद पूरे यूपी को माफियाओं से मुक्त कराया गया। कई जेल मे बंद है तो कई राम-राम सत्य पर चले गए।

उन्होंने कहा, 500 सालों के बाद भाजपा की मोदी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ और भगवान श्रीराम अपने स्थान पर विराजे। बीजेपी की मोदी सरकार ने ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटवाकर देश को गौरवान्वित किया। मोदी सरकार ने कभी भी देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया। इसके कारण अभी अपराधी डरते हैं। भाजपा देश की सुरक्षा, देश के स्वाभिमान, युवाओं के रोजगार और महिलाओं के सम्मान-स्वाभिमान की और देश के विकास की गारंटी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस धराशायी हो गई। इसी तरह झारखंड में भी इस इंडी गठबंधन को उखाड़ फेंकना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें