Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsYouth Employment Expectations Rise Budget Needs to Address Unemployment and Education

राज्य के बजट में युवा वर्ग के लिए नौकरी व भत्ता का प्रावधान होना चाहिए

राज्य के बजट में युवा वर्ग के लिए नौकरी व भत्ता का प्रावधान होना चाहिएराज्य के बजट में युवा वर्ग के लिए नौकरी व भत्ता का प्रावधान होना चाहिएराज्य के ब

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 1 March 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
राज्य के बजट में युवा वर्ग के लिए नौकरी व भत्ता का प्रावधान होना चाहिए

चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य के बजट से युवा वर्ग के लोगो के कई प्रकार की उम्मीद है। किसी को रोजगार मिलने तो किसी को बेरोजगारी भत्ता मिलने की आशा है। राज्य सरकार बेरोजगारी को देखते हुए विभिन्न सरकारी विभागो में कर्मचारियों के रिक्त पड़े पद के विरूद्ध नियुक्ति करें एवं राज्य में शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा की भी व्यवस्था बनाया जाय ताकि लोग पढ़ने लिखने के बाद नौकरी नहीं मिले तो स्वरोजगार कर सकें। और आत्मनिर्भर बने। बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल, बजट पूर्व के बजट से बढ़ना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चे का शिक्षण समाग्री और खाने पीने की सामग्री सस्ता हो ताकि हर गरीब परिवार का विकास हो सकें।

राज्य में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काफी संख्या में कर्मचारियों का पद रिक्त पड़ा है। इन रिक्त पदो पर नियुक्ति किया जाय। नियुक्ति होने से बेरोजगारी की समस्या में कुछ कमी आयेगा। - राजकुमार गुप्ता

राज्य में काफी संख्या में लोग पढ़ लिखकर बेरोजगार है। बेरोजगार युवको को जब तक नौकरी नहीं मिलता है। तब तक सरकार से इन्हे बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। एवं बेरोजगारो के लिए बैंको से सरल व आसान तरीके से ऋण उपलब्ध कराया जाय। - मो0 इमरान उर्फ मुन्ना

राज्य सरकार के बजट में हमेशा युवा वर्ग को अनदेखी किया जाता है। इस बार के बजट में युवा वर्ग के लिए विशेष पैकेज को शामिल करना चाहिए ताकि पढ़ लिखकर कर बेकार बैठे युवाओं को भी रोजगार मिले एवं राज्य से बेरोजगारी की समस्या कम हो सके। - उपेंद्र कुमार यादव

राज्य सरकार को बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई से संबंधित बढ़ावा दिया जाता है। परंतु युवा वर्ग पर सरकार कोई ध्यान नहीं रहता है। बजट में युवा वर्ग के उत्थान के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था बनाया जाय। - नितीश कुमार

सरकार का बजट ऐसा हो जिसमें हर वर्ग को पूरा ध्यान में रखकर बनाया जाय। बजट से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार का विकास हो सके। ऐसी योजनाओं को बजट में शामिल होना चाहिए। महंगाई और भ्रष्टाचार पर सरकार अंकुश लगाएं। - रोहित कुमार

बजट में सिर्फ कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, कल्याण, ग्रामीण विकास पर ही ध्यान दिया जाता है। कभी भी युवा वर्ग और बेरोजगार युवको के लिए बजट में विशेष योजना नहीं रहता है। इससे राज्य में श्ाििक्षत बेरोजगारो की संख्या दिन दुगुनी रात चौगुणी होती जा रही है। - गौतम कुमार

राज्य सरकार का बजट ऐसा हो जिसमें हर वर्ग और समुदाय के लोगो के लिए कोई न कोई योजना शामिल हो। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था हो। महंगाई और भ्रष्टाचार पर सरकार अंकुश लगाएं। - शुभम कुमार वर्मा

बजट ऐसा हो जिसमें युवा वर्ग के लिए नयी-नयी योजना शामिल हो ताकि अधिक से अधिक युवा वर्ग के लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके। बेरोजगार युवको को नौकरी जब तक नहीं मिल जाता है। तब तक सरकार द्वारा बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता दें- पिंकु कुमार वर्मा

राज्य में पढ़ लिखकर युवा बेरोजगार है। जबकि विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का पद काफी संख्या में रिक्त पड़ा है। सरकार को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था बनाया जाय कि लोग पढ़ लिख कर बेकार नहीं बने। - राहुल कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें