हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदकर किया बर्बाद
सिमरिया के सड़मा गांव में शुक्रवार रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथियों ने 30 कट्ठा जमीन पर लगे आलू, टमाटर, प्याज, गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया। किसानों ने रात भर पटाखे और ढोल नगाड़े से हाथियों...
सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना के पगार पंचायत अंतर्गत सड़मा गांव के कोलसारा और सोहर कला के मैताली बिरहोर टोला में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। दोनों टोला में हाथियों ने करीब 30 कट्ठा जमीन पर लगे आलू, टमाटर, मटर, प्याज, गेहूं, फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया है। वही एक चाहरदीवारी को तोड़कर ध्वस्त कर दिया। हाथियों ने सड़मा के कोलसारा में रामदेव साव का प्याज, मटर, झबर साव का मटर प्याज, दुवारी साव का गेहूं, भुनेश्वर साव का गेहूं व चाहरदीवारी और माहो भुइयां का तीन क्विंटल धान खाकर बर्बाद कर दिया है। जबकि सोहर कला के बिरहोर टोला में सुकनी बिरहोरिन, सबिता बिरहोरिन, पिंकी बिरहोरिन व मुनिया कुमारी (पिता ब्रह्मदेव बिरहोर) का दस कट्ठा में लगा आलू और टमाटर की फसल बर्बाद किया है। किसान रामदेव साव ने बताया कि हाथियों के झुंड रात दस बजे आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। साथ ही फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। उन्होंने बताया कि झुंड में दो हाथी है। दोनो उत्पात मचा रहे है। किसानों ने बताया कि रात भर जगराता कर पटाखे, ढोल नगाड़े के साथ जंगल की ओर खदेड़कर भगाया गया। हाथियों के आने से गांव में भय का माहौल है। किसानों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और हाथियों को भगाने की मांग की है। पंचायत के मुखिया नितेश कुमार सिंह उर्फ सिकु सिंह ने विभाग से किसानों के फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।