32 बूथों के लिये मतदानकर्मी कड़ी सुरक्षा घेरे में कलस्टर के लिये रवाना
32 बूथों के लिये मतदानकर्मी कड़ी सुरक्षा घेरे में कलस्टर के लिये रवाना32 बूथों के लिये मतदानकर्मी कड़ी सुरक्षा घेरे में कलस्टर के लिये रवाना32 बूथों के
चतरा, प्रतिनिधि। चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर को पहले चरण में मतदान होना है। इसके लिये मतदानकर्मियों को अभी से ही रवाना किया जा रहा है। 11 नवम्बर को ऐसे हाईपर सेंसेटिव 32 बूथों के लिये मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया है। ये सीधे अपने कलस्टर पर जायेंगे। इसमें सिमरिया विधानसभा के 24 और चतरा विधानसभा क्षेत्र के आठ बूथ शामिल हैं। डीसी रमेश घोलप और एसपी विकास पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, लोग निर्भीक होकर मतदान करें, कहीं भी कोई दिक्कत है तो इसकी जानकारी दें। डीसी ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में 894 बूथ बनाये गये हैं। चतरा में 475 और सिमरिया में 419 मतदान केंद्र हैं। इसके लिये 116 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 34 जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। वहीं पर्याप्त संख्या में सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 66 ऐसे बूथ हैं जहां सुबह सात बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद इवीएम के साथ मतदानकर्मी कलस्टर पर ही रूकेंगे। दूसरे दिन यानि 14 नवम्बर को इवीएम के साथ मतदानकर्मी लौटेंगे। डीसी के बताया कि इस बार चतरा और सिमरिया दोनों विधानसभा से 11-11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सिमरिया में मतदाताओं की संख्या 3,77,446 है जबकि चतरा विधानसभा में 4,27,699 है। वहीं 3 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। दिव्यांगों की संख्या 12,839 है। 18 वर्षसे 19 वर्ष आयू के नये मतदाताओं की संख्या 47763 है। जो पहली बार मतदान करेंगे। वर्ष 2019 में 7,01,212 मतदताता थे। अब वर्ष 2024 में मतदाताअें की संख्या बढ़कर 8,05,145 मतदाता हो गये। यानि 1,03,873 मतदाता पांच वर्षों में बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।