प्रतापपुर के हुमाजांग के रत्नपुर बूथ नंबर 201 पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
प्रतापपुर जिले के नवरतनपुर गांव में वोट का बहिष्कार किया गया। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की हत्या का उद्भेदन न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। दिन के 2 बजे तक कोई भी वोट नहीं पड़ा, जबकि प्रशासन ने समझाने...
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के हुमाजांग के नवरतनपुर बुथ संख्या 201 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। वोट बहिष्कार का कारण गांव के एक व्यक्ति की मौत का उदभेदन नहीं करना बताया गया। दिन के 2 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़े। प्रशासन की ओर से काफी प्रयास किया गया, परन्तु प्रयास विफल रहा। वोट बहिष्कार की पुष्टि एसडीपीओ संदीप सुमन, बीडीओ अभिषेक पांडेय ने करते हुए कहा कि लोगों को काफी समझाया गया परन्तु आस पास के लोग वोट देने से साफ इंकार कर दिये, और कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर वोट देने नहीं आया। मालुम हो कि 28 सितम्बर 2024 को नवरतनपु गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के नागलोक पहाड़ी पर स्थित महुआ के पेड़ से लटकता हुआ शव को पुलिस ने बरामद किया था।
इस संबंध में मृतक के ससुर के द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। मृतक के परिजनों और गांव वाले वोट बहिष्कार यह कह कर किया गया है, कि घटना के इतने दिनों के बाद भी पुलिस घटना का उद्भेदन नही किया और ना ही किसी को गिरफ्तार ही किया है। इसी मामले को लेकर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के प्रति नाराजगी है। मौके पर एसडीपीओ, संदीप कुमार सुमन, बीडीओ अभिषेक पांडेय सीओ विकास कुमार टूडू इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी कासिम अंसारी आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर लावालौंग के मड़वा गांव के 15 और 16 नम्बर बुथ पर भी सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासन ने उसे असफल कर दिया। बाद में 12 बजे से मतदान शुरू हुआ, और लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।