प्रभात फेरी के साथ हुआ निर्वाचन मेले का आगाज
प्रभात फेरी के साथ हुआ निर्वाचन मेले का आगाजप्रभात फेरी के साथ हुआ निर्वाचन मेले का आगाजप्रभात फेरी के साथ हुआ निर्वाचन मेले का आगाजप्रभात फेरी के साथ
सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में शनिवार को भव्य प्रभात फेरी के साथ निर्वाचन मेले का आगाज किया गया। प्रभात फेरी में झारखंडी परिधान में सजी युवतियां और स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बैनर पोस्टर और नारों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। प्रभात फेरी का नेतृत्व स्वयं सिमरिया निर्वाची पदाधिकारी सन्नी राज कर रहे थे। निर्वाचन मेल को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। संपूर्ण परिसर को मतदाता जागरूकता संबंधित बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है। यह मेंला दो दिनों तक चलेगा, जहां विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले के पहले दिन मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच मे विभिन्न स्कूल के आठ टीम भाग ली।
इसके अलावा, मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, कुकिंग कंपटीशन, निबंध लेखन, क्रिकेट मैच आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रमों का संचालन कर रहे बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय ने बताया कि मेले का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को उत्सव की तरह मनाएं। सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र मे मतदान अधिक से अधिक हो, इसके लिए सभी जागरूक मतदाता का कर्तव्य बनता है। निर्वाचन मेले में आसमान में उड़ते गुब्बारे आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में जिला से लेकर प्रखंड के अधिकारी, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में मतदाता शामिल हुए। बच्चो ने अपने अभिभावक को अधिक से अधिक मतदान कराने का शपथ ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।