मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे वितरण
मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे वितरण मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे वितरण मतदाता पर्ची का घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे वितरण मतदाता पर्ची
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ,सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची पर्ची वितरण, पर्ची वितरण के दौरान एएसडीयुडी लिस्ट तैयार करने एवं एनेक्सचर बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को वोटर पर्ची घर-घर जाकर लोगों को बांटने को कहा गया। बीडीओ ने बीते लोकसभा चुनाव में हुए कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंड के 103 मतदान केंद्रों में से 13 मतदान केंद्रों में मतदान के समय में परिवर्तन की सूचना भी मतदाताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। चिन्हित किए गए मतदान केंद्रों में मतदान की समय सीमा सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रखी गई है।
जो मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं उनमें मतदान केंद्र संख्या 180,181,182,183,184,194,195,201,202,203,204,205 शामिल हैं। शेष 90 मतदान केन्द्रों में मतदान का समय सुबह 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक बताने को कहा गया। बैठक के पश्चात सभी बीएलओ ने मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पोस्टर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपेट उपयोगकर्ताओं के लिए पुस्तिका, एनेक्सचर 1, 2 फार्म एवं मतदाता पर्ची का उठाव किया। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ अभिषेक पांडेय, जीपीएस रोहित कुमार, प्रखंड कोडीनेटर राजकिशोर दबगर, समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।