बालू को लेकर रात में मारपीट, दो घायल
बालू को लेकर रात में मारपीट, दो घायलबालू को लेकर रात में मारपीट, दो घायलबालू को लेकर रात में मारपीट, दो घायलबालू को लेकर रात में मारपीट, दो घायलबालू क
टंडवा, निज प्रतिनिधि। गाड़ीलौंग के सतबहनी नदी में अवैध बालू के उठाव और बचाव को लेकर ग्रामीण और बालू कारोबारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमे राजू यादव और दीपू चौरसिया को गंभीर चोटें आयीं है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची और हजारीबाग रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सतवहनी नदी से हर रोज 20 से 25 ट्रैक्टर बालू चोरी होती है। इसी सूचना पर रविवार की रात दस बजे गाड़ी लौंग के दीपू चौरसिया समेत अन्य ग्रामीण बालू चोरी रोकने गये थे। इसी दौरान मारपीट हुई। इधर दीपू चौरसिया समेत अन्य ग्रामीण राजू यादव पर बालू चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं राजू यादव ने दीपू पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष से थाना को लिखित जानकारी दी गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।