साजिश के तहत हत्या के मामले में नाम दिए जाने के विरोध में हंटरगंज थाना में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
साजिश के तहत हत्या के मामले में नाम दिए जाने के विरोध में हंटरगंज थाना में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शनसाजिश के तहत हत्या के मामले में नाम दिए जान

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के बांका गांव के जिलहुलिया टोला के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को हंटरगंज थाना पहुंच कर हत्या मामले में गांव के ही दो लोगों का नाम दिये जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि एक साजिश के तहत हत्या के मामले में गांव के ही दो निर्दोष लोगों का नाम डाल दिया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि बीते 17 फरवरी को गांव के लक्ष्मण यादव की मौत उसके घर में ही हो गई थी। जिसे पुलिस से छुपाने का प्रयास मृतक के पत्नी मुनिया देवी के द्वारा किया जा रहा था लेकिन पुलिस को मिले गुप्त सूचना पर शव को जब्त कर लिया गया था और थाना लाया गया था। मामला के प्रकाश में आने के बाद मृतक की पत्नी मुनिया देवी ने अपने पति के मौत का कारण आत्महत्या बताया था। लेकिन घटना के 40 दिन बाद मुनिया देवी के द्वारा अपने पति के मौत की घटना से संबंधित एक आवेदन दिया गया है। जिसमें गांव के दो लोग अर्जुन यादव और उमेश यादव को नामजद किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुनिया देवी गांव के ग्रामीण शंभू यादव के साथ मिलकर साजिश के तहत गांव के दोनों निर्दोष लोगों का नाम हत्या के मामले में दी है। उक्त दोनों ग्रामीणों का नाम घटना के 40 दिन बाद साजिश के तहत देने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में चतरा एसपी को भी एक आवेदन दिया है, और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और निर्दोष को मामले से बरी करने की गुहार लगाया है। वहीं दूसरी ओर हंटरगंज थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि अभी मामले की निश्पक्ष जांच की जायेगी जांच के बाद ही जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी। निदोर्ष लोग किसी भी किमत में नहीं फसेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।