Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsVillagers Protest Against Dust Pollution from Coal Transportation in Tandwa

कोयले व राख की ढुलाई से उड़ते धूल से परेशान फूटा गुस्सा, पांच डिस्पैच ठप रखा

कोयले व राख की ढुलाई से उड़ते धूल से परेशान फूटा गुस्सा, पांच डिस्पैच ठप रखाकोयले व राख की ढुलाई से उड़ते धूल से परेशान फूटा गुस्सा, पांच डिस्पैच ठप रखा

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 15 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
कोयले व राख की ढुलाई से उड़ते धूल से परेशान फूटा गुस्सा, पांच डिस्पैच ठप रखा

टंडवा, निज प्रतिनिधि। कोल वाहनों के निरंतर परिचालन और कोयले और राख की ढुलाई से उड़ते धूलकण से परेशान प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा गांव के ग्रामीणो और दुकानदारों का ग़ुस्सा फूटा पड़ा। शुक्रवार को टंडवा सिमरिया रोड के धनगड्डा में कोयला और एनटीपीसी के फ्लाई ऐश को पांच घंटे तक ठप रखा। ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा रहे दुकानदारों का कहना है कोयले और राख की ढुलाई में लगे वाहनों से उड़ने वाले धूलकण से हम सभी ग्रामीण और दुकानदार काफी परेशान है। कोयले और राख की ढुलाई में लगे वाहनों से उड़ने वाला धूलकण घरों और दुकानों से लेकर लोगों की सांसो को प्रभावित कर रहा है। जिससे हम सभी परेशान होकर ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को बंद कराया है। ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कर रहे ग्रामीण और दुकानदारों ने प्रखंड और जिला प्रशासन पर भी उड़ते धूलकण और प्रदुषण को लेकर उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगो को सुना नहीं जाएगा तब तक हम सभी ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को प्रभावित रखेंगे। वहीं मामले को लेकर धनगड्डा पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह ने सड़क की नियमित साफ सफाई और पानी की छिड़काव करने की मांग किया है। मामले को लेकर सीओ विजय दास के निर्देश पर रेलवे निर्माण में लगी कंपनी के द्वारा धनगड्डा मुख्य चौक पर पानी का छिड़काव कराया गया। जिसके उपरांत करीब पांच घंटे बाद सड़क से जाम को हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें