Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsVillagers Build Wooden Bridge to Improve Connectivity in Pratappur

श्रम दान से ग्रामीणों ने लकड़ी का पुलिया बना कर आवागमन की सुविधा किया बहाल

श्रम दान से ग्रामीणों ने लकड़ी का पुलिया बना कर आवागमन की सुविधा किया बहालश्रम दान से ग्रामीणों ने लकड़ी का पुलिया बना कर आवागमन की सुविधा किया बहालश्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 4 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। इच्छा शक्ति हो तो सब काम आसान हो जाता है। प्रखंड के योगीयार पंचायत अंतर्गत बरहे आदि आधा दर्जन गांवों तक जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों में इच्छा शक्ति जागृत हुई और कई गांवों के ग्रामीणों ने श्रमदान से केनोइया नाला पर लकड़ी का पुलिया बना कर आवागमन सुविधा को बहाल कर दिया है। जबकि यह काम पंचायत प्रतिनिधियों-जन प्रतिनिधियों को कराना चाहिए था परन्तु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और ग्रामीणों ने खुद फैसला लेते हुए किसी का मोहताज नहीं हुए और उक्त नाला पर लकड़ी का पुलिया बना कर आधा दर्जन गांवों को आवागमन सुविधा बहाल करा दिया । इस संबंध में बरहे गांव के अरविंद कुमार यादव आदि ने बताया कि इस नाला पर पुलिया निर्माण नहीं होने से बरहे, उपर बरहे,‌ शाहपुर,मेदवाडीह, आदि कई गांवों के लोगों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था । कई बार पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य और जनप्रतिनिधियों को इस परेशानी और समस्या से अवगत कराया गया परंतु किसी ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया हमलोगों ने स्वयं बैठक कर अपने खर्च से लकड़ी का पुलिया बना कर आवागमन की सुविधा बना दिया है।

योगियारा पंचायत के मुखिया आशीष भारती ने बताया कि उक्त पुलिया का निर्माण करने का प्रयास किया गया था परंतु वन विभाग के द्वारा निर्माण कार्य नहीं होने दिया । जिसके कारण आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें