मंईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक
मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक सेविकाओं को भौतिक सत्यापन करने का दिया गया निर्दे
इटखोरी निज प्रतिनिधि मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक बीडीओ सोमनाथ वँकिरा व सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह नें प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित किया । बैठक में पंचायत के मुखिया व आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे । इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ वँकिरा व सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह नें आंगनबाड़ी सेविकाओं से कहा कि लगभग 18 हज़ार लाभुक मंईयां सम्मान योजना के है, अपने अपने पोषक क्षेत्र में 15 जनवरी तक मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जमा करें। इस कार्य मे अभी से लग जांए, ध्यान रहे कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से दिए दिशा निर्देश के अनुसार भौतिक सत्यापन हो। इस मौके पर मुखिया जुगेश्वर दांगी, राजकुमार रजक, पचायत सचिव नवल किशोर यादव, ब्रजेश चौबे, अर्चना भारती समेत सैकड़ो सेविकाएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।