Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsUrgent Need to Address Dilapidated Anganwadi Centers in Pratappur and Kunda

प्रतापपुर प्रखंड में अभी भी 22 आंगनबाड़ी सेंटर भाड़े के मकान में हैं संचालित

कई आंगनबाड़ी सेंटर का भवन जर्जर, प्रखंड के कई आंगनबाड़ी सेंटर का भवन दबंगों के कब्जे में।

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 16 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
प्रतापपुर प्रखंड में अभी भी 22 आंगनबाड़ी सेंटर भाड़े के मकान में हैं संचालित

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर एवं कुंदा प्रखंड में वर्षों से लगभग 22 आंगनबाड़ी सेंटर किराये के मकान में संचालित है। दो पंचायत भवन में चलता हैं सेंटर। कई आंगनबाड़ी भवन का स्थिति जर्जर अवस्था में पहुंच गया है । कभी भी सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कुंदा प्रखंड एवं प्रतापपुर का आंगनबाड़ी का कार्यालय प्रतापपुर में ही है और इसी प्रखंड से दोनों प्रखंड का संचालन किया जाता है। दोनों प्रखंड से 144 आंगनबाड़ी सेंटर हैं जिसमें कुंदा में 35 है जिसमें एक सेंटर किराये के मकान में संचालित है। वहीं प्रतापपुर प्रखंड में 109‌ सेंटर हैं जिसमें 22 आंगनबाड़ी का सेंटर किराये के मकान में संचालित है जबकि 2 सेंटर पंचायत भवन में चलता है।‌ प्रखंड के पिपरेहट आंगनबाड़ी सेंटर का भवन बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर बभने का आंगनबाड़ी सेंटर भवन कई वर्षों से बन कर तैयार है परंतु भवन को अपनी जमीन बता कर एक दबंग के द्वारा कब्जा कर लिया है। बभने आंगनबाड़ी सेंटर के सेविका साबिया देवी के पति चलचित्र पासवान ने बताया कि बभने के हीं एक व्यक्ति है जो अवैध रूप से अमीन का काम करता है और इसी का धौंस दिखाकर आंगनबाड़ी सेंटर का भवन को अपनी जमीन बता कर कई वर्षो से कब्जा किये हुए है। इस संबंध में कई बार प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया गया है परंतु किसी ने खाली कराने का जहमत नहीं उठाई। इसके अलावा भी प्रखंड के कई आंगनबाड़ी सेंटर का भवन दबंगों के कब्जे में है। जिसके कारण भवन रहते हुए भी सेंटर किराये के मकान में संचालित है। बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका निधी धान ने भवन हिन सेंटर की बात पर कहा की इस संबंध में जिला को अवगत कराया गया है इसके पूर्व में भी भवन हिन सेंटर की जानकारी जिला को अवगत कराया गया था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ विकास कुमार टुडू से बात करने पर उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से बभने आंगनबाड़ी सेंटर कब्जे की जानकारी मिली है। जांच कर निश्चिंत रूप से खाली कराते हुए बभने आंगनबाड़ी सेंटर को उस भवन में सिफ्ट कराने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें