Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsUnknown Criminals Fire Seven Rounds at Liquor Store in Hunterganj

अज्ञात अपराधियों ने बंद शराब दुकान के बाहर किया फायरिंग

अज्ञात अपराधियों ने बंद शराब दुकान के बाहर किया फायरिंग अज्ञात अपराधियों ने बंद शराब दुकान के बाहर किया फायरिंग अज्ञात अपराधियों ने बंद शराब दुकान के

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 6 Jan 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के सोहाद गांव स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की रात सात राउंड फायरिंग किया। जिस समय अपराधियों ने दुकान पर फायरिंग किया। उस समय शराब दुकान बंद था। फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ है। शराब दुकान के पास से गोली का खोखा भी बरामद नहीं हुआ है। गोली चलाने के बाद अपराधी खोखा भी अपने साथ लेकर चले गए। शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी शराब दुकान के कर्मचारी और ग्रामीणों से लिया। शराब दुकान पर किए गए फायरिंग की घटना की जांच पुलिस कर रही है। नाईट गार्ड के द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात 12 से 1 बजे के बीच दो फोर व्हीलर पर सवार होकर अपराधी आए और बिना कुछ कहे शराब दुकान के बोर्ड पर गोली चलाने लगे। फायरिंग कर सभी अपराधी हंटरगंज के चतरा डोभी मुख्य मार्ग की ओर चले गए। शराब दुकान में सीसी कैमरा नहीं लगे होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के पीछे शराबी और मनचलो का हाथ होने की शंका जाहिर की जा रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें