Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTulsi Vivah and Dev Uthani Ekadashi Celebrated with Devotion in Itkhori

तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी संपन्न

तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी संपन्नतुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी संपन्नतुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी संपन्नतुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी संपन्नतुलसी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 13 Nov 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

इटखोरी निज प्रतिनिधि। तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी व्रत भक्ती भाव के साथ संपन्न हो गया । धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि चतुर्मास की निद्रा से जागते है , इसीलिए इस एकादशी को देवउठनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से ही हिन्दू धर्म में शुभ कार्य जैसे, विवाह आदि शुरू हो जाएंगे। देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु के स्वरूप शालीग्राम का देवी तुलसी से विवाह होने की परंपरा भी भक्तिभाव के साथ संपन्न किया गया । माना जाता है कि जो भक्त देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का अनुष्ठान करता है उसे कन्यादान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। वहीं एकादशी व्रत को लेकर मान्यता है कि साल के सभी 24 एकादशी व्रत करने पर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार माता तुलसी ने भगवान विष्णु को नाराज होकर श्राम दे दिया था कि तुम काला पत्थर बन जाओ। इसी श्राप की मुक्ति के लिए भगवान ने शालीग्राम पत्थर के रूप में अवतार लिया और तुलसी से विवाह किया। तुलसी को माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें